• Pahla Padaaw

    योगेन्द्र सिंह द्वारा रचित यह काव्य-संग्रह “पहला पड़ाव” एक जन सामान्य के जीवन-संघर्ष, अनुभव एवं उन मानवीय संवेदनाओं के प्रकटीकरण का सजीव चित्रण करता है, जो दैनिक जीवन में हर मानव के मन को उद्वेलित करतीं हैं। इनकी कविताओं में हर जन सामान्य की भावनाओं को प्रतिलक्षित कर उन्हें हर पाठक से व्यक्तिगत तौर पर जुड़ा हुआ महसूस कराने की अद्भुत क्षमता है। आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि योगेन्द्र सिंह की कविताओं का यह “पहला पड़ाव” आपकी उम्मीदों पर अवश्य करा उतरेगा।

    265.00