• ISHQ CHANDNI

    यह किताब सामान्य जनमानस के मनोदशाओं को चित्रित करता है! बारिश,गर्मीऔर सर्दी से बुने शब्द आपके हृदय तक पहुंचेंगे! मैं आभार व्यक्त करता हूं अपनी अनादि प्रेयसी वैशाली का जिनके कारण यह संभव हो सका! सूफियाना इश्क से लेकर दर्दनाक वियोग तक का सफर आपके लिए बहुत किस काव्य में प्रस्तुत है! आप सभी पाठक गणों से अपेक्षा है कि पूरे धैर्य के साथ कविताओं का आनंद लें।
    231.00